संदेश

सितंबर, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

टाइटैनिक

चित्र
 टाईटेनिक जहाज समुन्द्र में डूब रहा था ,उस समय उसके आस पास तीन ऐसे जहाज़ मौजूद थे जो टाईटेनिक के मुसाफिरों को आसानी से बचा सकते थे। सबसे करीब जो जहाज़ मौजूद था उसका नाम SAMSON था और वो हादसे के वक्त टाईटेनिक से सिर्फ सात मील की दूरी पर था। SAMSON के कैप्टन ने न सिर्फ टाईटेनिक की ओर से फायर किए गए सफेद शोले (जो कि बेहद खतरे की हालत में हवा में फायर किये जाते हैं।) देखे थे, बल्कि टाईटेनिक के मुसाफिरों के चिल्लाने के आवाज़ को भी सुना था। लेकिन उस वक़्त सैमसन पर मौजूद लोग गैर कानूनी तौर पर बेशकीमती समुन्द्री जीव का शिकार कर रहे थे और नहीं चाहते थे कि पकड़े जाएं , लिहाज़ा वे अपने जहाज़ को दूसरी तरफ़ मोड़ कर भाग गए। यह जहाज़ हम में से उन लोगों की तरह है जो अपनी गुनाहों भरी जिन्दगी में इतने मग़न हो जाते हैं कि उनके अंदर से मानवता ख़तम हो जाती है। दूसरा जहाज़ जो टाइटेनिक के करीब मौजूद था उसका नाम CALIFORNIAN , जो हादसे के वक्त टाईटेनिक से चौदह मील दूर था, उस जहाज़ के कैप्टन ने भी टाईटेनिक की ओर से निकल रहे सफेद शोले अपनी आखों से देखे थे । दरअसल टाईटेनिक उस वक्त बर्फ़ की चट्टानों से घि

शेर और गीदड़ - मज़ेदार कहानी

चित्र
एक शेर शिकार को जा रहा था तो उसने अपनी शेरनी से पूछा कि - "देख मेरी आंखें लाल हो गई कि नहीं?" शेरनी ने कहा-" जी हो गईं "   शेर फिर बोला - "बता मेरी पूँछ खड़ी हो गई कि नहीं ? "    शेरनी बोली -" जी!खड़ी हो गई ।"      इतना सुनकर शेर जोश मेंं चला और नदी में पानी पीते एक घोड़े का शिकार कर लाया।     एक गीदड़ ये सब दख रहा था।मन मेंं बात बैठ गई कि ये तरीका है इनके शिकार करने का।       सो दूसरे दिन अपनी गीदड़ से बोला कि -" बता मेरी आँख लाल हो गईं कि नहीं?"       गीदड़ी बोली-" नहीं तो।कहीं लाल.नहीं हुईं "      " अबे पगली कह कि हो गईं "      गीदड़ी ने डर के मारे कह दिया कि हो गईं     गीदड़ ने फिर कहा-" बता मेरी पूंछ खड़ी हुई कि नहीं "       " नहीं तो।लटक रही है " गीदड़ी बोली।      " अबे पगली कह कि हो गई "       " जी हो गई " गीदड़ी ने डर के मारे कह दिया।      गीदड़ नदी पर पहुंचा और एक घोड़े के पांव में दांत गढ़ा दिए।घोड़े ने लात मारी तो खोपड़ी फट गई।    लहुलुहान खोपड़ी लिए जब गीदड़ अपनी माँद के